IND vs AUS Live Cricket: हिटमैन व रन मशीन सभी फेल, भारतीय बल्लेबाजी शर्मनाक, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए चाहियें सिर्फ इतने रन

IND vs AUS Live Cricket
IND vs AUS Live Cricket: हिटमैन व रन मशीन सभी फेल, भारतीय बल्लेबाजी शर्मनाक, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए चाहियें सिर्फ इतने रन

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला वनडे मैच बारिश के कारण बार-बार बाधित हुआ, जिसके चलते मुकाबले को घटाकर 26-26 ओवरों का कर दिया गया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 26 ओवरों में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला है। IND vs AUS Live Cricket

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर आउट हुए। यह मुकाबला उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। इसके बाद विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान शुभमन गिल भी केवल 10 रन बना सके।

बारिश के बीच बार-बार रुकते खेल में भारतीय बल्लेबाजी का क्रम लड़खड़ाता गया। टीम ने 45 रन तक अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की और पारी को कुछ हद तक संभाला।

अक्षर पटेल ने 38 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 38 रन की पारी खेली। नई टीम में शामिल हुए नीतीश रेड्डी ने 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में जोश हेज़लवुड, मिचेल ओवन और मैथ्यू कुहनेमन ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।

सीरीज में दोनों टीमें शुरुआती बढ़त पाने के इरादे से उतरी हैं। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेले जाने की संभावना है। IND vs AUS Live Cricket