दिनदहाड़े डंडों से हत्या का खुलासा: मुख्य आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: सदर रतिया थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात 31 अगस्त को जसबंत सिंह, निवासी पनीहारी, ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका भाई कुलवंत सिंह, जो कुछ दिनों से अपनी बुआ के घर रह रहा था, काम से लौटते समय गांव शहनाल के पास दिनदहाड़े हमला कर दिया गया। Fatehabad News
पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने कुलवंत का पीछा कर उस पर डंडों से बेरहमी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह और रतिया प्रभारी रिछपाल के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें गठित की गईं। तकनीकी निगरानी और लगातार दबिशों के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बलबिंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह, निवासी पनीहारी (जिला सिरसा), को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की वजह: पत्नी को भेजे गए आपत्तिजनक संदेश | Fatehabad News
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी ने बताया कि मृतक कुलवंत सिंह, उसकी पत्नी को बार-बार अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। इसी से नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
यह भी पढ़ें:– हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा 3.29 लाख क्यूसेक पानी, हाईअलर्ट