गांव खाजा खेड़ा के खेत से ट्यूबेल की केबल तार चोरी की वारदात मात्र 12 घंटों में सुलझी, आरोपी काबू

Rohtak News
Sanketik Photo

सिरसा (सच कहूँ न्यूज) जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीते दिन गांव खाजा खेड़ा क्षेत्र में स्थित खेत से ट्यूबेल की केबल तार चोरी करने के मामले में घटना के आरोपी को मात्र 12 घंटों में काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ढाणी सावनपुरा के रुप में हुई है। Sirsa News

उन्होंने बताया कि खाजा खेड़ा निवासी जसवीर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह की शिकायत पर सदर थाना सिरसा में ट्यूबेल की केबल तार चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्यूबेल की केबल तार को बरामद कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। Sirsa News

Indian Railways : खुशखबरी! बालाजी-हिसार स्पेशल ट्रेन होगी शुरू!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here