Stock Market: बजट में सीजीटी में बढ़ोतरी का बाजार पर रहा असर, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

Stock Market
Stock Market: बजट में सीजीटी में बढ़ोतरी का बाजार पर रहा असर, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे

मुंबई (एजेंसी)। विश्व बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष के बजट में कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी से निराश निवेशकों की बिकवाली का शेयर बाजार पर आज भी असर रहा, जिससे दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 280.16 अंक की गिरावट लेकर 80,148.88 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.55 अंक टूटकर 24,413.50 अंक पर रहा। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जमकर लिवाली हुई, जिसने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान मिडकैप 0.68 प्रतिशत उछलकर 46,819.96 अंक और स्मॉलकैप 1.91 प्रतिशत की छलांग लगाकर 53,832.46 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4008 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1094 में गिरावट जबकि 2802 में तेजी रही वहीं 112 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियों में बिकवाली जबकि 20 में लिवाली हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार 3.0 का आम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने पूंजीगत लाभ पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव किया। बजट में विशेष रूप से इक्विटी पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन (एलएटीसीजी) कर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (एसटीसीजी) कर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया।

बजट का यह प्रस्ताव निवेशकों को आज दूसरें दिन भी रास नहीं आया। इससे बीएसई के चार समूहों में बिकवाली जबकि शेष में लिवाली हुई। इस दौरान एफएमसीजी 0.23, वित्तीय सेवाएं 0.24, आॅटो 0.16 और बैंकिंग समूह के शेयर 0.96 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, सीडी 0.89, ऊर्जा 1.60, हेल्थकेयर 0.92, दूरसंचार 1.24, यूटिलिटीज 1.24, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.07, तेल एवं गैस 1.69, पावर 1.24, रियल्टी 0.74 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.66 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.75, जापान का निक्केई 1.11, हांगकांग का हैंगसेंग 0.91 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.46 प्रतिशत लुढ़क गया।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 86 अंक गिरकर 80,343.38 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 80,519.58 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, बिकवाली होने से दोपहर तक यह 79,750.51 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 80,429.04 अंक की तुलना में 0.35 प्रतिशत उतरकर 80,148.88 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 34 अंक फिसलकर 24,444.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,504.25 अंक के उच्चतम जबकि 24,307.25 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,479.05 अंक की तुलना में 0.27 प्रतिशत कमजोर होकर 24,413.50 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 2.43, एक्सिस बैंक 1.83, बजाज फाइनेंस 1.81, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.80, अदाणी पोर्ट्स 1.58, एसबीआई 1.35, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.32, कोटक बैंक 1.31, नेस्ले इंडिया 1.10, इंडसइंड बैंक 1.08, मारुति 0.98, एचसीएल टेक 0.87, एचडीएफसी बैंक 0.82, भारती एयरटेल 0.78, अल्ट्रासिमको 0.58, एलटी 0.54, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.47, आईसीआईसीआई बैंक 0.42 और इंफोसिस 0.37 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, टेक महिंद्रा 2.71, एनटीपीसी 2.67, टाटा मोटर्स 2.63, सन फार्मा 1.08, पावरग्रिड 0.94, एशियन पेंट 0.51, रिलायंस 0.50, आईटीसी 0.41, टाटा स्टील 0.16, टाइटन 0.14 और टीसीएस के शेयरों ने 0.09 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here