India-Bangladesh Cricket: भारत-बांग्लादेश महिला क्रिकेट सीरीज पर संकट के बादल! स्थगित हो सकता है दौरा

India-Bangladesh Cricket News
India-Bangladesh Cricket: भारत-बांग्लादेश महिला क्रिकेट सीरीज पर संकट के बादल! स्थगित हो सकता है दौरा

India-Bangladesh Women’s Cricket Series: नई दिल्ली। दिसंबर में निर्धारित भारत-बांग्लादेश महिला क्रिकेट सीरीज पर अनिश्चितता के बादल मंडरा गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत होने वाली यह द्विपक्षीय श्रृंखला बांग्लादेश में तेज़ी से बदलते राजनीतिक हालात के कारण टल सकती है। इस प्रस्तावित दौरे में तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले शामिल थे। हालांकि, दोनों बोर्डों की ओर से इन मैचों की तारीख और स्थल की औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी। India-Bangladesh Cricket News

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक औपचारिक पत्र मिला है, जिसमें इस पूरी लिमिटेड ओवर सीरीज को आगे की किसी उपयुक्त तिथि पर पुनर्निर्धारित करने की सूचना दी गई है। पत्र में वजह स्पष्ट नहीं बताई गई, लेकिन माना जा रहा है कि हालिया राजनीतिक उठापटक ने इस निर्णय को प्रभावित किया है।

कोलकाता और कटक सीरीज की मेजबानी करने वाले थे। वनडे मैच महिला वनडे चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत का प्रतीक माने जा रहे थे, इसलिए श्रृंखला का टलना दोनों टीमों के कार्यक्रम पर असर डाल सकता है। इससे पहले पुरुष क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा भी बदला जा चुका है। अगस्त 2025 में होने वाली पुरुषों की टी-20 और वनडे सीरीज को अब सितंबर 2026 के लिए निर्धारित किया गया है।

बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव तब बढ़ा जब इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ‘मानवता के विरुद्ध अपराध’ के मामले में मृत्युदंड सुनाया। 78 वर्षीय हसीना को पिछले वर्ष छात्र आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का दोषी पाया गया था। यह फैसला उनकी अनुपस्थिति में सुनाया गया, जिसका संयुक्त राष्ट्र समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने विरोध किया है। वर्तमान में शेख हसीना भारत में हैं, और बांग्लादेश सरकार उनकी वापसी की मांग पर अड़ी हुई है। इन्हीं परिस्थितियों के कारण दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में तनाव बढ़ा है, जिसके असर खेल जगत पर भी दिखाई दे रहे हैं। India-Bangladesh Cricket News