सर्राफ ने गहने चुरा कर फरार हुई चोरनी दबोच कर पुलिस को सौंपी

Bulandshahr News
सर्राफ ने गहने चुरा कर फरार हुई चोरनी दबोच कर पुलिस को सौंपी

पुलिस ने किया मामला रफा-दफा चोरनी छोड़ी | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मेन बाजार स्थित अग्रवाल ज्वैलर्स के यहां से एक महिला लगभग दो माह पूर्व सोने के कुंडल चुराकर ले गयी थी। उक्त घटना सर्राफ की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और महिला की पहचान भी हो गई थी। पीड़ित सर्राफ ने मामले को थाने में दर्ज भी कराया था। दीपावली से एक दिन पहले शनिवार को उक्त महिला को महेंद्र सर्राफ की दुकान से बाहर निकलते समय अग्रवाल ज्वैलर्स के मालिक पुत्र अभिषेक अग्रवाल ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने उक्त महिला को बिना कार्रवाई किये छोड़ दिया। चर्चा है कि पुलिस ने सर्राफ को पंद्रह हजार रुपए दिलाकर फीलगुड के चलते महिला को छोड़ कर मामले को रफा-दफा कर दिया।

यह भी पढ़ें:– 900 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम मान कल करेंगे उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here