कैथल, सच कहूँ /कुलदीप नैन | प्रदेशभर में पिछले करीब 13 दिनो से तकनीकी कारणों से सरल पोर्टल सही ढंग से काम नहीं कर रहा | सीईटी के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है | पोर्टल बंद होने के चलते न तो नए आवेदन हो पा रहे हैं और न ही दस्तावेज़ अपलोड किए जा रहे हैं। अभी भी सरल पोर्टल पर कई तकनीकी कमियां है। आवेदकों को सबसे ज्यादा परेशानी सरल पोर्टल को लेकर ही आ रही है। जिस कारण आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ई-दिशा केंद्रों पर ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जैसे कार्यों से लेकर अटल सेवा केंद्रों पर निवास, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य पूरी तरह बाधित है। 13 दिन बाद भी सरल पोर्टल पूरी तरह से नहीं चल सका है। सरल पोर्टल की गति धीमी और बार बार बंद होने के कारण कॉमल सर्विस सेंटर (सी एस सी) संचालक भी परेशान हैं। पोर्टल कभी खुलता ही नहीं और खुलता भी है तो कुछ देर बाद रुक जाता है | सेंटर संचालकों के मुताबिक, सीईटी और कॉलेजों में दाखिले के आवेदनों के चलते सरल पोर्टल पर लाखों लोग विजिट कर रहे हैं, इसलिए पूरे हरियाणा में सरल पोर्टल इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया है। नतीजा यह है कि दिन में मुश्किल से 10 प्रतिशत काम हो पा रहा हैं। शहर के साथ-साथ दूर-दराज गांवों से आए युवा पूरा दिन सेंटरों पर लाइन में लगे रहते हैं. लेकिन अंत में ज्यादातर को खाली हाथ लौटना पड़ता है |
आवेदन की तिथि नहीं बढ़ी तो हजारो युवा रह जायेगे फॉर्म भरने से वंचित
एनआईसी यानि राष्ट्रीय सूचना केंद्र भी उन त्रुटियों को पूरी तरह से अभी तक दूर नहीं कर सका। यही कारण है कि सीईटी के आवेदक सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरल पोर्टल न चलने के कारण आवेदन की तिथि बढ़ाई जाएगी। लेकिन अगर तिथि आगे नहीं बधाई गयी तो हजारो युवाओ को पोर्टल की खामी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है | कॉमन सर्विस सेंटरों पर इन दिनों सीईटी और उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की भीड़ है। लेकिन, सरल पोर्टल की धीमी रफ्तार और तकनीकी खराबी के कारण युवा रोज मायूस होकर लौट रहे हैं। सीईटी के लिए आवेदन करने में अब कुछ ही घंटे शेष है, ऐसे में अब प्रमाण पत्र बनना मुश्किल लग रहा है | उनकी सरकार से मांग है कि या तो सीईटी आवेदन का समय बढ़ाया जाये या पोर्टल को सुचारू रूप से चलाया जाये
ये सेवाए हो रही प्रभावित
पोर्टल बंद होने के चलते सी.ई.टी. रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जाति प्रमाण-पत्र व डोमिसाइल बनवाने में तो दिक्कत आ ही रही है। इसके अलावा किसी का मैरिज, आय, जन्म, मृत्यु तो किसी का फायर एन.ओ.सी. व लाइसेंसी हथियार का नवीनीकरण नहीं हो रहा है। वहीं पशुओं से संबंधित लोन, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री माँतृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र, पुलिस क्लीयरेंस, सर्टिफिकेट, साइबर कैफे रजिस्ट्रेशन, डॉ. अम्बेडकर छात्रवृत्ति योजना आदि सेवाए भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है |
10 दिन से नहीं आया सर्टिफिकेट : सोनू
आवेदन करने पहुंचे सोनू शर्मा ने बताया कि उसने 1 जून को अप्लाई किया था और 10 दिन बीतने के बाद भी वेब साईटी पर सर्टिफिकेट अपलोड नहीं हुआ | कई युवाओ का तो फॉर्म अप्लाई करने का अबकी बार आखिरी मौका है , ऐसे में उनको बहुत मुश्किल हो जाएगी | सरल का पोर्टल दिन में खुलता ही नहीं, थोडा बहुत चलता है तो रात को चलता है |
टीम ठीक करने में लगी हुई है : दीपक खुराना
जिला एनआईए इंचार्ज दीपक खुराना ने बताया कि सरल पोर्टल पर कुछ तकनीकी खामिया है | यह मामला चंडीगढ़ की टैक्निकल टीम के संज्ञान में है और वहां से लगतार समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरी टीम इस पर कार्य करने लगी हुई है | कब तक ठीक हों पायेगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता |