Glenn Maxwell: आईपीएल 2026 की नीलामी से बाहर होने के बाद ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हुए भावुक, दिया ये बड़ा बयान

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell: आईपीएल 2026 की नीलामी से बाहर होने के बाद ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हुए भावुक, दिया ये बड़ा बयान

IPL 2026 Auction: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी को लेकर तैयारियाँ तेज़ हैं। इस बार नीलामी के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है, लेकिन इन सभी में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शामिल (Glenn Maxwell Retired IPL 2026) नहीं हैं। मैक्सवेल ने स्वयं नीलामी में हिस्सा न लेने का निर्णय किया है और इसे अपने करियर का महत्वपूर्ण व भावनात्मक फैसला बताया है। Glenn Maxwell

मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आईपीएल में बिताए कई शानदार सीजन के बाद, मैंने इस वर्ष नीलामी में अपना नाम न देने का फैसला लिया है। यह निर्णय मेरे लिए बेहद बड़ा और कठिन रहा। इस लीग ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इसके लिए हृदय से आभारी हूं। आईपीएल ने मुझे एक खिलाड़ी और एक इंसान दोनों रूपों में निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” उन्होंने आगे लिखा, “विश्व के श्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेलने, बेहतरीन फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनने और अद्भुत एवं जुनूनी भारतीय दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने का अवसर मेरे लिए अविस्मरणीय रहा। भारत की ऊर्जा, यादें और चुनौतियाँ हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी। इतने वर्षों के समर्थन के लिए धन्यवाद, आशा है भविष्य में फिर मुलाकात होगी।”

ग्लेन मैक्सवेल पिछली बार पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे

ग्लेन मैक्सवेल पिछली बार पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उंगली की चोट के कारण वह बीच सीजन में ही बाहर हो गए थे और उनकी जगह मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया गया था। मैक्सवेल 2012 से IPL का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने IPL करियर में मैक्सवेल ने 141 मैचों में 155.15 की स्ट्राइक रेट से 2,819 रन बनाए हैं, जिनमें 18 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। गेंदबाजी के मोर्चे पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 41 विकेट हासिल किए।

आईपीएल में 2014 और 2021 उनके सबसे सफल वर्ष रहे। 2014 में उन्होंने पंजाब के लिए 16 मैचों में 552 रन बनाए थे, जबकि 2021 में RCB के लिए 15 मैचों में 513 रन उनके नाम रहे। 2023 में भी उन्होंने 14 मुकाबलों में 400 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया था। मैक्सवेल के इस फैसले को उनके IPL करियर में संभावित विराम के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि उनके भविष्य को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। Glenn Maxwell