34th Yaad-e-Murshid Free Eye Camp: सेवा की रोशनी से लौटी आँखों की चमक

Sirsa News
Sirsa News: सरसा। मरीज का ऑपरेशन करते विशेषज्ञ चिकित्सक। छाया: सुशील कुमार

34वां याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप: शुरू हुए आँखों के ऑपरेशन

  • पहले दिन शाम 5 बजे तक हो चुके थे 78 ऑपरेशन
  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का मानवता पर महान परोपकार

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। 34th Yaad-E-Murshid Free Eye Camp: जब आँख की रोशनी धुंधली होने लगती है और जीवन की राह अंधेरी दिखने लगती है, तब सेवा और करुणा का दीप जलाकर उम्मीद लौटाना ही सच्ची मानवता का परिचायक होता है। महान समाज सुधारक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के इसी सेवा और परोपकार के संदेश को आत्मसात करते हुए जरूरतमंदों की आँखों में फिर से उजियारा भरने के उद्देश्य से आयोजित 34वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में चयनित मरीजों के नेत्र आॅपरेशन शुरू हो गए। Sirsa News

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में ऑपरेशनों की शुरूआत डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं चिकित्सकों द्वारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ इलाही नारे और अरदास के साथ की गई। कैंप में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां, डॉ. गीतिका इन्सां, शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्री गुरुसरमोड़िया से डॉ. ललित तथा चंडीगढ़ से पहुंचे वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश गुप्ता सहित लगभग 70 विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए दो आधुनिक आॅपरेशन थिएटर बनाए गए हैं, जहां चार टेबल पर एक साथ अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आॅपरेशन किए जा रहे हैं।

कैंप के तहत अब तक 1503 मरीजों को नि:शुल्क चश्में तथा 3818 से अधिक मरीजों को दवाइयां वितरित की जा चुकी हैं। आॅपरेशन के लिए कुल 177 मरीजों का चयन किया गया है, जिनमें से 78 मरीजों के सफल आॅपरेशन हो चुके हैं। इनमें 74 सफेद मोतिया और 4 काला मोतिया के आॅपरेशन शामिल हैं। दूसरे दिन तक 3472 पुरुष व 4901 महिलाओं सहित 8373 मरीजों की आंखों की जांच की जा चुकी थी। कैंप में जांच का सिलसिला 15 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा। यह फ्री आई कैंप न केवल जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी लौटा रहा है, बल्कि सेवा, समर्पण और मानवता का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।

33 कैंपों में हो चुके हैं 28253 मरीजों के सफल ऑपरेशन | Sirsa News

यह कैंप राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों मरीजों को नि:शुल्क जांच व ऑपरेशन की सुविधा मिल रही है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से वर्ष 1992 से अब तक आयोजित किए गए 33 कैंपों में 28,253 मरीजों के सफल ऑपरेशन कर उनकी अंधेरी जिंदगी में उजाला भरने का कार्य किया जा चुका है।

एवरीथिंग इज वेरी परफेक्ट: डॉ. आसीफ खान

कैंप में अपनी सेवाएं देने पहुँचे ग्राफिक्स ईरा मेडिकल कॉलेज, देहरादून के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आसीफ खान ने कहा कि एवरीथिंग इज वेरी परफेक्ट, यानी यहां कैंप में सारा काम बहुत अच्छे तरीके से मैनेज किया हुआ है। यहां की व्यवस्थाएं अत्यंत उत्कृष्ट और अनुकरणीय हैं। मरीजों को कहां जाना है, किससे मिलना है और किस प्रक्रिया से गुजरना है, इसके लिए एक पूरी तरह प्रशिक्षित और समर्पित सेवादारों की टीम लगातार मार्गदर्शन कर रही है, जिससे किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा।

सेवा, अनुशासन और मानवता की मिसाल है आई कैंप: डॉ. पीयूष

शारदा मेडिकल कॉलेज नोएडा से पहुंचे डॉ. पीयूष ने कहा कि मुझे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा आयोजित इस विशाल फ्री आई कैंप में सेवाएं देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि डेरा सच्चा सौदा गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर सराहनीय कार्य कर रहा है। यहां जरूरतमंद मरीजों को फ्री आॅपरेशन, फ्री दवाइयां और फ्री चश्मे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्रों में जहां मोतिया के आॅपरेशन पर न्यूनतम 10 से 15 हजार रुपये तक का खर्च आता है, वहीं यहां यह उपचार पूरी तरह नि:शुल्क किया जा रहा है, जो वास्तव में मानवता की मिसाल है।

यह भी पढ़ें:– Honesty: हजारों रुपए देखकर भी नहीं डोला ईमान, एटीएम में मिले रुपये लौटाकर पेश की मिसाल