146 किलो डोडापोस्त तस्करी केस में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी काबू

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। 146 किलो डोडापोस्त तस्करी के तीन साल पुराने मामले में डबवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौटाला चौकी पुलिस ने इस केस में लंबे समय से वांछित चल रहे मुख्य तस्कर को जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी की पहचान कान्हा राम उर्फ कान्हा पुत्र रामा राम निवासी मेलवा धावा, जिला जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। चौटाला चौकी प्रभारी पीएसआई सतपाल ने बताया कि 16 अक्तूबर 2022 को सीआईए स्टाफ डबवाली को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और कार में भारी मात्रा में डोडापोस्त चौटाला-डबवाली मार्ग से पंजाब सप्लाई किया जाने वाला है। Sirsa News

तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक कट्टों में 66 किलो डोडापोस्त बरामद

सूचना के आधार पर गांव अबूबशहर में बिजलीघर के सामने चौटाला रोड पर नाकाबंदी कर एक ट्रक व एक कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार चालक सुखपाल उर्फ सुखा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी कराड़वाला जिला बठिंडा (पंजाब) के कब्जे से तीन प्लास्टिक कट्टों में 66 किलो डोडापोस्त बरामद किया गया। वहीं ट्रक चालक जसकरण उर्फ जस्सा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी फूलो जिला सरसा के ट्रक से चार प्लास्टिक कट्टों में 80 किलो डोडापोस्त बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान एएसआई बेअंत सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए इस नेटवर्क से जुड़े आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ काला पुत्र मिठू सिंह निवासी देसूजोधा को 15 नवंबर 2025 को गांव अमरपुरा जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि गुरप्रीत सिंह उक्त दोनों आरोपियों का साझेदार था। अब इस मामले के मुख्य सरगना कान्हा राम उर्फ कान्हा को जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को डोडापोस्त की सप्लाई कान्हा राम ने ही की थी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से नेटवर्क और सप्लाई चैन से जुड़े अन्य अहम खुलासों की उम्मीद है। Sirsa News