हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home कारोबार Stock Market:...

    Stock Market: शुरूआती तेजी गंवाकर फिसला बाजार

    Share Market
    Share Market: शुरूआती तेजी गंवाकर फिसला बाजार

    मुंबई (एजेंसी)। Share Market: विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, दूरसंचार, यूटिलिटीज और तेल एवं गैस समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार शुरूआती तेजी गंवाकर लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.49 अंक टूटकर 84,266.29 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 13.95 अंक फिसलकर 25,796.90 अंक रह गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा। इससे मिडकैप 0.27 प्रतिशत की बढ़त लेकर 49,484.46 अंक और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत उछलकर 57,450.85 अंक हो गया। Stock Market

    इस दौरान बीएसई में कुल 4054 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2296 में लिवाली जबकि 1668 में बिकवाली हुई वहीं 90 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियां लाल जबकि अन्य 21 हरे निशान पर रही। बीएसई के आठ समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इससे ऊर्जा 0.64, एफएमसीजी 0.17, दूरसंचार 0.86, यूटिलिटीज 0.35, कैपिटल गुड्स 0.04, तेल एवं गैस 0.71, पावर 0.17 और रियल्टी समूह के शेयर 0.24 प्रतिशत गिर गए। वहीं, कमोडिटीज 0.71, आईटी 1.05, टेक 0.72 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.98 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28, जर्मनी का डैक्स 0.22, जापान का निक्केई 1.93, हांगकांग का हैंगसेंग 2.43 और चीन के शंघाई कम्पोजिट ने 8.06 प्रतिशत की छलांग लगाई। Stock Market

    यह भी पढ़ें:– आरटीओ गाजियाबाद डीके सिंह गौर ने अमेरिका में लहराया भारत के साहित्य, संस्कृति का परचम

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here