आरोपी से 109 अलग-अलग कार्ड बरामद, उत्तराखंड-यूपी में की कई वारदातें
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। ATM Card Fraud: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू निवासी भिवानी खेड़ा हाल किराएदार पिपली मदद के बहाने महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस सोनू के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। विश्वास नगर की पूजा ने बताया कि वह 17 अप्रैल को अपने बेटे विनय के साथ पैसे निकालने रेलवे रोड पर गई थी। Kurukshetra News
यहां पैसे निकालने के दौरान एक युवक ने बहाने से उसके पास आया और मशीन में एटीएम उल्टा डालने की बात कही। उसने मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया। आरोपी उसका पासवर्ड भी देख लिया था। उसके बाद महिला के खाते से 2 बार में 20 हजार रुपए निकाले गए थे। शिकायत पर पुलिस ने थाना कृष्णा गेट में केस दर्ज कर जांच सीआईए-2 को सौंपी थी। जांच करते हुए आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। सोनू ने कबूल किया कि वह पहले भी उत्तराखंड और यूपी में एटीएम बदलकर ठगी करता रहा। कुरुक्षेत्र में उसने 4 उपभोक्ताओं के साथ ठगी की।
जेल से आकर बनाया गैंग | Kurukshetra News
सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि उत्तराखंड में आरोपी सोनू ने अपने साथी संदीप के साथ कई वारदातें कीं। दोनों आरोपी वहां जेल में रहे। जेल से छूटने के बाद सोनू वापस कुरुक्षेत्र आ गया और उसने अपने एक और साथी मिलकर अपना गैंग बना लिया। उनके कब्जे से 109 एटीएम कार्ड बरामद हुए। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:– बहुचर्चित करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मास्टर माइंड को किया काबू