LSG vs RCB IPL 2025: बहुत ही रोमांचक रहा आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबला! जितेश शर्मा की तूफ़ानी पारी ने पंत की शतकीय पारी पर फेरा पानी

LSG vs RCB
LSG vs RCB IPL 2025: बहुत ही रोमांचक रहा आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबला! जितेश शर्मा की तूफ़ानी पारी ने पंत की शतकीय पारी पर फेरा पानी

LSG vs RCB IPL 2025: लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से पराजित कर प्लेऑफ़ में प्रवेश की अपनी उम्मीदों को मज़बूती दी। LSG vs RCB

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस उच्च स्कोर वाले मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलएसजी ने तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे। मिशेल मार्श ने भी 37 गेंदों में 67 रन बनाकर टीम को सशक्त शुरुआत दिलाई। निकोलस पूरन और अब्दुल समद अंत तक नाबाद रहे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज रही। फिलिप सॉल्ट ने 30 और विराट कोहली ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि बीच में एलएसजी ने वापसी की और रजत पाटीदार (14) तथा लियाम लिविंगस्टोन (0) को जल्द आउट कर दबाव बनाया। LSG vs RCB

मयंक अग्रवाल और कप्तान जितेश शर्मा के बीच हुई तूफ़ानी साझेदारी

किन्तु इसके बाद मयंक अग्रवाल और कप्तान जितेश शर्मा के बीच हुई तूफ़ानी साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया। मयंक ने 23 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में छह छक्कों और आठ चौकों की सहायता से नाबाद 85 रन ठोकते हुए टीम को 230/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य पीछा है।

गेंदबाज़ी में एलएसजी की ओर से विलियन ओर्रूक को दो विकेट तथा आकाश महाराज सिंह और आवेश खान को एक-एक सफलता प्राप्त हुई। वहीं, आरसीबी की ओर से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ आरसीबी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ़ की दौड़ में मज़बूती से बनी हुई है। LSG vs RCB

Maharashtra Rainfall: महाराष्ट्र में मूसलधार बारिश ने मचाई आफत, बुलानी पड़ी सेना