Temperature: तपा श्रीगंगानगर पारा 47.6 विद्युत खपत 500 यूनिट के पार

Sri Ganganagar
Sri Ganganagar: तपा श्रीगंगानगर पारा 47.6 विद्युत खपत 500 यूनिट के पार

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। Excessive Heat: जिला मुख्यालय पर तपती गर्मी के बीच तापमान 47.6 डिग्री को पार कर गया है। आज़ के दिन का श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री पिलानी में 47.2 चूरू में 46.8 बीकानेर में 46.3 ,कोटा में 45.8 जैसलमेर में 45.4, जयपुर में 44.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। तापमान बढ़ा तो गलियां सुनी हो गई। चिलचिलाती धूप में हर किसी के कदम ठहर गए। लोग घर में ठहरे तो विद्युत खपत भी बढ़ गई। विभाग के अनुसार विद्युत खपत 500 यूनिट को पार कर गया है पर गर्मी बढ़ने से राहत पाने के लिए एसी कूलर का सहारा ले रहे लोगों को अघोषित कटौती ने बहाल कर दिया है। Sri Ganganagar

खपत बढ़ने से विद्युत तंत्र अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे ठीक करने में कार्मिक दिन-रात लगे हुए हैं पर लोगों से बच्चों में महिलाओं के परेशानी अच्छी नहीं जा रही। मिशन करने का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ा है दैनिक कामों में लगे लोग अपने काम में लगे हुए हैं लेकिन बाजार में आने वाले ग्राहक गायब है। लोग शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं । इतना ही नहीं रास्ते में बाधा बनने वाले पेड़ ही आमजन को भीषण गर्मी से राहत दे रहे हैं। डेढ़ माह के इंतजार के बाद नहरों में पानी आया तो किसान खेत में बिजाई करने में जुट गया लेकिन बाद तापमान उसकी बिजान की गई फसल को नष्ट कर रहा है। बिजान के लिए आवश्यक तापमान से लगभग 10 डिग्री तापमान अधिक बना हुआ है

मौसम विभाग की माने तो सूर्य व कर्क रेखा के पास पास होने के कारण सूर्य की किरणें श्रीगंगानगर जिला में सीधी पड़ रही हैं जिसके चलते तपन अधिक है। दक्षिणी गर्म हवाएं भी तापमान बढ़ा रही है। मौसम विभाग में विद्युत विभाग दोनों के अधिकारियों की माने तो आने वाले 5 दिन लोगों को इसी तरह हाल बेहाल होना पड़ेगा।मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटो में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री, हीटवेव तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

लोड बढ़ा विद्युत तंत्र को सही कर रहे हैं कार्मिक | Sri Ganganagar

एसई वीआई परिहार ने बताया है कि मई माह की शुरुआत में जिले में प्रतिदिन विद्युत मांग 350 मेगावाट थी जो 19-20 मई तक बढ़कर 500 मेगावाट हो गई है। विद्युत की बढ़ी मांग के अनुसार विद्युत तंत्र को सुदृढ करने व ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने, पुरानी तारों को बदलने के लिए घोषित विद्युत कटौती की जा रही है। रीको के 132 केवी जीएसएस को 100 एमवीए किया जा रहा है। वहां 50 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिसे 27 मई तक शुरू किया जा सकेगा। इस कारण अगले 7 दिनों तक कुछ इलाकों में अघोषित बिजली कट लगने की आशंका है।

समस्या के त्वरित निवारण के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 18001806045 अथवा 1912 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके साथ ही एसई कार्यालय में हेल्प डेस्क केंद्र बनाया गया है। इसके मोबाइल नंबरों 8505040746, 8505040747 पर कभी भी कॉल करके समस्या बताई जा सकती है। नियंत्रण कक्ष में 0154-2442087 व 9413359741 पर कॉल करके तथा संभाग स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क के 9414059075 नम्बर पर व्हाट्सएप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। Sri Ganganagar

यह भी पढ़ें:– ग्रामीण पर हमले के सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज