नारायणगढ़ (सचकहूँ/सुरजीत कुराली)। Naraingarh News: उपमण्डल के नम्बरदारों की एक अहम मिटिंग उपमण्डल प्रधान कश्मीरी लाल बखतुआ की अध्यक्षता में मार्कीट कमेटि कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस मौके पर क्षेत्र के नम्बरदार बलबीर सैनी कुराली, अनिल कुमार घडौली, मेघ सिंह पतरेहडी, राजपाल बीबीपुर, अमृत लाल रसौर, मलूक, श्याम सिंह छज्जलमाजरा सहित अन्य सैंकडो नम्बरदारों ने शिरकत की। प्रधान कश्मीरी लाल बखतुआ ने सभी नम्बरदारों को नववर्ष की शुभकामनायें दी। प्रधान ने कहाकि वह जल्द ही अपनी जायज मांगो 75 साल की आयु से उपर वाले सभी नम्बरदारों का भत्ता चालु करने, नये नम्बरदार नियुक्त करने, नम्बरदारों का मानदेह (भत्ता) बढाये जाने सहित अन्य मांगो को लागू करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे। Naraingarh News
यह भी पढ़ें:– UP Highway News: खुशखबरी, यूपी का ये राष्ट्रीय राजमार्ग होगा 6 लेन, इन जिलों और गांवों में रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव















