हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश Rajasthan Wea...

    Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश, ओलों व तेज आंधी से मौसम विभाग ने ये अलर्ट किया जारी

    Rajasthan Weather News
    Rajasthan Weather News

    जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। राजस्थान में बीते चौबीस घंटों के दौरान मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के अनेक भागों में मेघगर्जना, विद्युत चमक और तेज झोंकों के साथ वर्षा दर्ज की गई। अजमेर जिले के पुष्कर क्षेत्र में सर्वाधिक 13 मिमी वर्षा मापी गई। कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति भी बनी रही। भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए गर्जन, वर्षा, आंधी और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है, जबकि 11 जिलों को येलो श्रेणी में रखा गया है। Rajasthan Weather News

    25 जनवरी से प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर की आशंका व्यक्त की गई है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के शीतकाल की पहली वर्षा हुई। प्रातः लगभग पाँच बजे हल्की फुहार आरंभ हुई, जो साढ़े छह बजे तक तेज बारिश में परिवर्तित हो गई। वर्षा के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया।

    तेज वर्षा के चलते शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रभावित

    तेज वर्षा के चलते शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। टोंक रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा, जेएलएन मार्ग तथा आसपास के क्षेत्रों में वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा। कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी अस्थायी रूप से बाधित हुई। सीकर जिले के अनेक स्थानों पर चने के आकार के ओले लगभग 10 से 15 मिनट तक गिरने की सूचना मिली। टोंक, नागौर, अलवर और जयपुर सहित अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर वर्षा और तेज हवाओं ने सर्दी में इजाफा किया। Rajasthan Weather News

    तापमान की दृष्टि से पिछले 24 घंटों में जैसलमेर प्रदेश का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पाली जिले के जवाई बांध में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पूर्व गुरुवार को जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जैसे सीमावर्ती जिलों में हल्की वर्षा हुई थी, जबकि गंगानगर और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाया रहा।

    मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि वर्तमान वर्षा क्रम समाप्त होने के बाद जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझुनू और हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में सघन कोहरा छा सकता है। नागरिकों को विशेष रूप से प्रातःकाल और रात्रि के समय सतर्क रहने तथा यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। Rajasthan Weather News