जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind News: जींद में 2 डाकटरो से फिरौती मामले में वांछित अंकित पुत्र नरेंद्र वासी थुआ को नरवाना सीआईए पुलिस ने पकड़ लिया। डीएसपी कमलदीप राणा ने बताया कि नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह व सिविल लाइन पुलिस के एसएचओ को मुखबरी मिली कि जींद में डॉक्टरों से फोन पर फिरौती मांगने वाला बदमाश अंकित मोहल्ल खेड़ा ओवर ब्रिज नरवाना के पास खड़ा है, जब पुलिस ने आरोपी को दोनो तरफ से घेर लिया तो बदमाश अंकित पुल के ऊपर से कूद गया जिस के कारण पैर में फ्रैक्चर हो गया है उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में लाया गया बाद में जींद के लिए रैफर किया गया है। आरोपी पर पहले भी 4 मामले दर्ज है। Jind News
यह भी पढ़ें:– UP Railway News: बिजनौर से मेरठ ट्रेन चलने का रास्ता हुआ साफ, इन शहरों से होकर गुजरेगी ये रेलवे लाइन…