डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन से जरूरतमंद को मिला राशन

Welfare Work
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद उनके परिवार तक पूरे महीने का राशन पहुंचाया।

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू की गयी हेल्पलाइन से जरूरतमंद लोगो को मदद मिल रही है। सादुलशहर के वार्ड नंबर 19 निवासी टीटू राम ने डेरा सच्चा सौदा के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर राशन की आवश्यकता के बारे बताया, जिस पर हेल्पलाइन द्वारा सादुलशहर ब्लाक के जिम्मेवारों को इसकी जानकारी दी गयी। इसके बाद सेवादार 15 मेंबर रिंकू नागपाल ने जिम्मेवारों को साथ लेकर परिवार के मुखिया से संपर्क किया और कुछ ही देर में उनके परिवार तक पूरे महीने का राशन पहुंचाया। इस दौरान सेवादार मोनू बराड़ इन्सां, हिमांशु नागपाल, मोमन राम नीरानियां इन्सां, विद्युत विभाग के अधिकारी अमोल इन्सां, सेवादार बहन पुष्पा इन्सां, कांता इन्सां आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here