नए अधिनियमों से काफी कम हुईं न्याय प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियां

Hanumangarh News

विधि के स्टूडेंट ने किया वरिष्ठ अधिवक्ता के चैम्बर का शैक्षणिक भ्रमण

हनुमानगढ़। टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय के विधि प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मोदी के चैम्बर का भ्रमण किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने छात्र-छात्राओं को वकील डायरी, फाइल, दस्तावेजों की सूची जिसमें अभियोजन, अभियुक्त का नाम और संख्या से संबंधित दस्तावेजों का विवरण होता है, फहरिस्त तलवाना, नोटिस वास्ते जाहिर करने की वजह, फार्म संख्या 3, केवाइएल फार्म और वकालतनामा जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। Hanumangarh News

इसके साथ ही, उन्होंने विधि क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक गुण जैसे मुवक्किल और न्यायालय के प्रति कर्तव्य, मुकदमे की तैयारी, अधिवक्ता के गुण, साक्ष्य और तकनीकी विषयों पर जानकारी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मोदी ने हाल ही में लागू भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन नए अधिनियमों के आने से न्यायालयों में समय की बचत और वैज्ञानिक तरीके से पुलिस अनुसंधान में सुधार हुआ है। इससे न्याय प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियां काफी कम हुई हैं।

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधिक विषयों पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मोदी से सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल भाषा में जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। प्राचार्य डॉ. सीताराम ने बताया कि इस पेशे में सफलता के लिए मेहनत, ईमानदारी और मधुरभाषी होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कानून के क्षेत्र में कोई शॉर्टकट नहीं है, और छात्र-छात्राओं को कानून की बारीकियों के साथ समय के अनुसार खुद को अद्यतन रखना चाहिए। यह उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती है। चैम्बर भ्रमण सह आचार्य डॉ. केबी ओझा के निर्देशन में आयोजित हुआ। Hanumangarh News