गोमाता को सवामणी का भोग लगा व श्रमदान कर किया नववर्ष का आगाज

Hanumangarh News

विधायक के साथ समिति की भावी योजनाओं को लेकर की मंत्रणा

हनुमानगढ़। जंक्शन की अग्रवाल समाज समिति की नवगठित कार्यकारिणी ने बुधवार को समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल के नेतृत्व में कैनाल कॉलोनी स्थित गो सेवा आश्रम में गोमाता को सवामणी का भोग लगा व श्रमदान कर नव वर्ष का आगाज किया। इस मौके पर गोशाला संचालक भीष्म कौशिक, जसपाल सिंह बराड़, राजीव गर्ग, विक्रम मेंहदीरत्ता, मनीष कुमार, नरेश कुमार ने अग्रवाल समाज समिति की कार्यकारिणी का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। भीष्म कौशिक ने नवगठित कार्यकारिणी के लिए सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका अदा करने के लिए मंगलकामनाएं की। Hanumangarh News

उसके बाद समिति पदाधिकारियों ने विधायक गणेश राज बंसल के निवास स्थान पर जाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक को पटका पहनाकर व माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल ने विधायक गणेश राज बंसल के साथ समिति की भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए उचित मार्गदर्शन मांगा। विधायक गणेश राज बंसल ने कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समिति की भावी योजनाओं के लिए अपना समर्थन व मार्गदर्शन दिया। उन्होंने समाज के साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर समिति सचिव तरसेम जिंदल, उप सचिव महावीर बंसल, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, प्रचार सचिव मुकेश मित्तल, विधि मंत्री दिनेश गुप्ता व संगठन मंत्री सुरेश मित्तल मौजूद थे। Hanumangarh News