Haryana Roadways: सिरसा वासियों का दिल्ली का सफर हुआ और सुगम!

Haryana Roadways

सरसा से दिल्ली जाने वाली बसों की संख्या 22 से बढ़कर हुई 27

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है, क्योंकि रोडवेज ने दिल्ली के लिए पांच नए समय शुरू कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को दिल्ली सहित अन्य जिलों में जाने में सुविधा मिलेगी। यात्रियों की मांग पर रोडवेज की ओर से समय शुरू किए गए है। हालांकि सरसा से दिल्ली के लिए पहले 22 बसों का संचालन हो रहा था। जिसके बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 27 हो गई है। Haryana Roadways

सरसा रोडवेज की ओर से अब सुबह 4:00 बजे, 6:10, 6:30, 7:20 और दोपहर 3:10 बजे नए समय शुरू किए गए है। इससे यात्रियों को आवाजाही करने में काफी आसानी होगी। बता दे रोडवेज की ओर से पहले भी इस समय पर बसों का संचालन किया जा रहा था। लेकिन यात्रियों की कमी व रोडवेज में कर्मचारियों की कमी के कारण बसों का समय बंद कर दिया था। सरसा से दिल्ली के लिए चल रही बसों में आधे व एक घंटे का अंतराल होने के कारण यात्रियों को बस स्टैंड या दूसरे डिपो की बस में सवार होने को मजबूर होना पड़ता था। यात्रियों की मांग पर रोडवेज ने बंद पड़े समय को बहाल कर दिया है, ताकि यात्रियों को गर्मी के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। Haryana Roadways

रोडवेज की ओर से चलाई गई एसी बस का यात्रियों को मिल रहा लाभ

रोडवेज की ओर से नवंबर माह में एसी बसों का संचालन किया गया था। सरसा बस स्टैंड पर दूसरे डिपो की दो बसें पहुंची हैं। अब गर्मी के समय में इन बसों का यात्रियों को भी काफी लाभ मिल रहा है। गर्मी से बचने के लिए यात्री एसी बस का अतिरिक्त किराया भी देने को तैयार हो रहे हंै।

सुबह चलाई जा रही अतिरिक्त बसें | Haryana Roadways

दोपहर के समय जिले में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिसके कारण यात्री भी सुबह जल्दी सफर करने के लिए घरों से निकल रहे है। जिसके कारण सुबह के समय बसों में भी भीड़ हो रही है। विभाग की ओर से भी सुबह के समय में ही अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। ताकि यात्री गर्मी में परेशान न हो और समय अनुसार अपने स्थान पर पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here