
शिखर शिक्षा सदन में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए आयोजकों ने दी तैयारियों की जानकारी
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 26 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक विद्यालयों के करीब 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर आज विद्यालय परिसर में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। Mirapur News
प्रेस वार्ता में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत, डायरेक्टर राजेश शर्मा तथा फिजिकल एजुकेशन विभाग के तापेन्द्र सिंह मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों को आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों, आवासीय सुविधाओं और मेहमान खिलाड़ियों के स्वागत की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बताया कि यह आयोजन न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इससे मीरापुर को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और हर विभाग को उसकी ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है। Mirapur News
डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और खेल मैदान की व्यवस्था सीबीएसई के मानकों के अनुरूप की गई है। वहीं, तापेन्द्र सिंह ने तकनीकी पक्षों और मैच संचालन की विस्तृत जानकारी दी।
आयोजकों का कहना है कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई देगी। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– जगराओं में पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार