हमसे जुड़े

Follow us

11.5 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा हिसार में कोर...

    हिसार में कोरोना से नहीं थम रहा मौत का तांडव

    Corona Deaths

    एक ही दिन में 22 लोगों ने तोड़ा दम

    • 773 नए संक्रमित मरीज मिले

    • राहत : 1371 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

    सच कहूँ/संदीप सिंहमार, हिसार। हिसार जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस की वजह से मौत का तांडव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लगातार दो दिनों तक 20-20 मौतें होने के बाद शनिवार को तीसरे दिन कोरोना से पीड़ित 22 लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक ही दिन में 20 से अधिक लोगों की मौतों से जहां आमजन की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग,जिला प्रशासन व सरकार के लिए भी चिंतनीय स्थिति बन गई है।

    हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के पानीपत में हिसार में 500-500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं लेकिन वर्तमान तक हिसार जिले में स्थिति चिंताजनक है। मौत की बढ़ती संख्या के बीच शनिवार को हिसार जिले के लिए राहत की खबर भी मिली। नए पॉजिटिव केसों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 773 मामले सामने आए है। 1371 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया।

    जिले में अभी तक 4 लाख 96 हजार 595 लोगों की टैस्टिंग में संक्रमण के 46 हजार 224 मामले सामने आ चुकें हैं। इनमें से कुल 37 हजार 405 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके है। जिले में अब 8 हजार 110 सक्रिय मरीज है। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 709 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट 80.92 है।

    वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 लाख के पार

    जिले में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 लाख से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2 लाख 3 हजार 321 से अधिक वैक्सीन डोज दी गई है। उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 1 लाख 74 हजार 526 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

    इनमें 60 वर्ष से अधिक के 74 हजार 117 और 45 से 60 वर्ष के 65 हजार 211 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 66 हैल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 369 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 16 हजार 763 लोगों ने पहली डोज ली है। 28 हजार 795 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।