गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर साढ़े 14 लाख रुपए ठगने वाला दो दिन के रिमांड पर

Kaithal News
Kaithal News: साइबर ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14.55 लाख रुपये ठगी मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी गांव चुर जिला मेरठ यूपी निवासी सिकंदर तलियान का रहने वाला है। व्यापक पूछताछ सहित बरामदगी के लिए आरोपी का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि अमरगढ़ गामड़ी निवासी निशांत की शिकायत अनुसार उसकी एमएस जेएमसी ट्रेडर्स नाम से देवीगढ़ रोड में मोबाइल की दुकान है। वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए गिफ्ट वाउचर का प्रयोग करता है। इस पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर छूट प्राप्त होती है। उसने 18 जनवरी 2024 को ऑनलाइन इंडिया मार्ट व लिंकडेन पर गिफ्ट वाउचर बेचने वाले की खोज की थी। इसके उसे लिंकडेन पर सिकंदर नाम के व्यक्ति की एक प्रोफाइल मिली। सिकंदर ने उससे उसकी फर्म के कागजात व केवाईसी मेल के माध्यम से मांगी। उसने अपनी ई-मेल आईडी भेज दी। Kaithal News

उसके बाद गिफ्ट वाउचर खरीदने की बात पक्की हो गई और सिकंदर ने उसे चेक की एक फोटो प्रति भेज दी और कहा कि आप चेक में दिए खाते में रुपये जमा करवा दो। वह चार लाख 85 हजार रुपये के बदले पांच लाख रुपये के गिफ्ट वाउचर देगा। इस प्रकार से उसके साथ 22 जनवरी 2024 से लेकर 17 मार्च 2024 तक ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14 लाख 55 हजार रुपये की ठगी हुई। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:– Farmers News: मांगों को लेकर किसान इस दिन करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव