Israel-India Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेतन्याहू के बीच व्यक्तिगत मित्रता, नेतन्याहू की भारत यात्रा का प्लान बढ़ा सकता है ट्रंप की बैचेनी

Israel-India Relations

नई दिल्ली। गाजा में दो साल बाद हुए युद्धविराम के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इजरायल पहुँचे हैं। उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बैठक की, जिसमें दोनों देशों के सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान इजरायली पीएम ने अमेरिका के प्रति अपने ठोस रुख को स्पष्ट किया। Israel-India Relations

नेतन्याहू ने कहा, “कुछ लोग सोचते हैं कि अमेरिका इजरायल को नियंत्रित करता है, और कुछ सोचते हैं कि इजरायल अमेरिका को। ये दोनों बातें गलत हैं। हम दोनों स्वतंत्र और मजबूत साझेदार हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल अपनी सुरक्षा और नीतियों का निर्धारण स्वयं करता है और इसमें अमेरिका पर निर्भर नहीं है। इस अवसर पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने स्वीकार किया कि गाजा में स्थिरता बनाए रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।

इजरायली मीडिया के अनुसार, भारत दौरे का सिलसिला जल्द ही शुरू होगा। नवंबर में इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार भारत आएंगे, उसके बाद दिसंबर में प्रधानमंत्री नेतन्याहू, अगले साल फरवरी में रक्षा मंत्री काट्ज़ और साल की शुरुआत में राष्ट्रपति इसाक हर्जोग भी भारत दौरे पर होंगे। भारत और इजरायल के संबंध लंबे समय से घनिष्ठ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू के बीच व्यक्तिगत मित्रता भी है।

भारत और इजरायल ने 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे। तब से दोनों देशों ने रक्षा, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया है। भारत इजरायल से मिसाइल डिफेंस सिस्टम जैसे बराक-8 और उच्च तकनीक वाले ड्रोन खरीदता है। इसके अलावा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी दिसंबर में भारत दौरे पर होंगे। इससे पहले चीन में आयोजित एससीओ समिट में मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग एक मंच पर उपस्थित हुए थे।

हाल के अपडेट में, अमेरिका ने दो रूसी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है और भारत पर टैरिफ की संभावित धमकियां जारी हैं। वहीं, नेतन्याहू ने गाजा में हमास को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका की सहमति से सीजफायर का समर्थन किया है। ऐसे में इन देशों के उच्च नेताओं का भारत दौरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण कूटनीतिक संकेत माना जा रहा है। Israel-India Relations