करनाल की कैनाल में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने नौकायन का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीते 11 पदक

Rowing

करनाल के काछवा नहर पर आयोजित की गई नौकायान प्रतियोगिता

  • हरियाणा खेलो यूथ गेम्स में गुरुग्राम के खिलाडिय़ों का जलवा

गुरुग्राम(संजय कुमार मेहरा)। हरियाणा खेलो यूथ गेम्स के अंतर्गत करनाल स्थित काछवा कैनाल पर नौकायन स्पर्धा कराई कई, इसमें गुरुग्राम के नौकायान खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। नौकायन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अभयपुर जिला गुरुग्राम खेल नर्सरी के नौकायन के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहराते हुए 11 पदकों पर अपना कब्जा जमाया। विकास एवं खेल प्रोत्साहन सेवा समिति सोहना के प्रधान श्योराज खटाना के मुताबिक गुरुग्राम जिले से उक्त नर्सरी के 11 खिलाडिय़ों ने नौकायान प्रतियोगिता में भाग लिया और 11 ही पदक झटके। यह गुरुग्राम क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस तरह से रहे नौकायन प्रतियोगिता के परिणाम

इस नौकायान प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में 500 मीटर सी2 में मोनिका व रितू ने गोल्ड मेडल जीता। 500 मीटर के सी4 में नंदनी, शिवानी, प्रतिभा व संजना ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं 1000 मीटर सी1 में संदीप ने गोल्ड मेडल पर हासिल किया। इसी तरह से 500 मीटर सी2 में नंदनी व प्रतिभा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 1000 मीटर सी2 में संदीप ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

200 मीटर में सी1 में मोनिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 500 मीटर सी1 व 200 मीटर सी2 में संजना ने सिल्वर मेडल, 500 मीटर सी4 में पवन, विनीत, विपिन व रामेश्वर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर सी1 में पवन ने ब्रॉन्ज मेडल, 1000 मीटर सी2 में पवन व रामेश्वर ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। इन खिलाडिय़ों की हरियाणा खेलो यूथ गेम्स में प्राप्त किए गए पदकों पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष क्याकिंग एवं नौकायान हरियाणा ऋषिराज डांगी, विजयपाल प्रधान, जतनवीर राघव महासचिव, सुशीला डांगी, गंगाराम, निर्मला चोपड़ा, सचिव राव समेत अनेक गणमान्य लोगों ने टीम को बधाई दी है। इन सभी नौकायान खिलाडिय़ों के प्राप्त पदकों का श्रेय अंतरराष्ट्रीय नोकायान कोच रविंद्र धनखड़ व खेल नर्सरी कोच जयदीप सिंह को जाता है। हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही खिलाडिय़ों की खेल नीति भी इसका बहुत बड़ा कारण है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here