विधवा महिला ने मकान के जीर्णोद्धार की लगाई गुहार

Kairana News

महिला के पति व इकलौते पुत्र की पूर्व में हो चुकी है मौत, सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर अफसरों को दिया प्रार्थना-पत्र

कैराना। बुजुर्ग हो चुकी विधवा महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जर्जर हो चुके मकान के जीर्णोद्धार एवं अंत्योदय कार्ड बनवाए जाने की गुहार लगाई है। महिला के पति व इकलौते पुत्र की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। गांव मवी निवासी विधवा महिला बाला देवी ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी को एक प्रार्थना-पत्र दिया, जिसमें उसने बताया कि वह एक वृद्ध एवं गरीब महिला है। उसके पति एवं इकलौते पुत्र की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। आगे बताया कि मृतक पुत्र के चार बच्चों का पालन-पोषण भी उसे ही करना पड़ रहा है तथा आय का कोई स्रोत न होने के कारण वह पूरी तरह से टूट चुकी है।

उसके मकान की दीवारें कच्ची है और कड़ियां टूटने की कगार पर है। उसका मकान पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, जिसके किसी भी क्षण धराशायी होने की आशंका बनी हुई है। राशन कार्ड न होने के कारण उसके तथा पौत्र-पुत्रियों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। बुजुर्ग होने के कारण वह मजदूरी करने की हालत में भी नही है। पीड़िता ने प्रार्थना-पत्र में जर्जर हो चुके मकान के जीर्णोद्धार एवं अंत्योदय कार्ड बनवाए जाने की गुहार लगाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।