Government News: देश के युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये, स्कीम आज से लागू, पीएम ने किया ऐलान

Government News
Government News: देश के युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये, स्कीम आज से लागू, पीएम ने किया ऐलान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Government News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे युवा भविष्य का आधार हैं और रोजगार उन्हें मजबूती प्रदान करेगा इसलिए देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना बनाई गयी है जो आज से ही लागू की जा रही है। मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।

सरकार की युवाओं को 15 हजार रुपए तक की पहली नौकरी की गारंटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज 15 अगस्त है और देश की आजादी की 79वीं सालगिरह है। देश के युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए आज से ही युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू की जा रही हैं। युवाओं को रोजगार देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है जिसके तहत तय किया गया है कि जो भी कंपनी ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएगी उसे प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। Government News

उनका कहना था कि इस योजना से करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी ज्वॉइन करने वाले युवाओं को 15000 रुपये दिए जाएंगे। नये युवाओं को नौकरी देने वाली कंपनियों को सरकार की तरफ से 3000 रुपये प्रति कर्मचारी प्रोत्साहन की राशि दी जाएगी। इस योजना का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन करेगा। Government News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: देश के लिए रोल मॉडल बना पंजाब