हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी पूर्व मंत्री ...

    पूर्व मंत्री के रिश्तेदार को शाम को मथुरा से पुलिस ने ढूंढ निकाला, सुबह हुए थे गायब

    Firozabad News
    Firozabad News: पूर्व मंत्री के रिश्तेदार को शाम को मथुरा से पुलिस ने ढूंढ निकाला, सुबह हुए थे गायब

    गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम हो गई थीं सक्रिय – एसपी ग्रामीण

    • पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में बस में बैठते नजर आए थे

    फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: सुबह करीब पौने पांच बजे अकेले टहलने को निकले भाजपा नेता अचानक लापता हो गए थे, जो शाम के वक्त मथुरा बस स्टैंड पर मिल गए हैं। पुलिस की टीमों ने लगातार प्रयास के बाद उनको वहां से ढूंढ निकाला, हालांकि उनके शिकोहाबाद आने के बाद अधिक जानकारी मिल पाएगी। सुबह के समय काफी देर बाद जब वो घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता हुई। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें वो हजीरों वाले रोड होते हुए हाइवे पर निकलते दिखाई दे रहे थे। कारोबारी भाजपा नेता की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। Firozabad News

    इधर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक बस में उनके बैठने का फुटेज मिला। वहीं सूत्रों के मुताबिक किसी व्यक्ति पर लाखों रुपए इनके थे, जिसको लेकर वो काफी परेशान थे। जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद नगर के एटा रोड बुर्ज निवासी जीवेंद्र सिंह राजपूत, जो कि भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष तथा माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे स्व. नेपाल सिंह के नजदीकी रिश्तेदार हैं । मंगलवार सुबह पौने पांच बजे हर रोज की तरह वो घर से टहलने के लिए निकले थे। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कारोबारी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।

    इधर शिकोहाबाद पुलिस को सुभाष तिराहा के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज में सुबह 5:53 बजे वो सरकारी बस में बैठते नजर आ रहे है। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तथा बस के नंबर के आधार पर लोकेशन निकाली। इसके बाद आगरा बस स्टैंड पर जानकारी लेते हुए मथुरा पहुंचे तो वो मथुरा के सरकारी बस स्टैंड पर मिल गए। इधर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि कारोबारी अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ गए थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम जांच में लगे रहे। शाम को जीवेंद्र सिंह को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी, आखिर वो क्यों बिना बताए गए। Firozabad News

    यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री से मिले समाजसेवी रवि बंसल, दिवाली पर जरूरतमंदों संग मनाई खुशियां