Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाने आई पावरकॉम की टीम बैरंग लौटी

Barnala News
Barnala News: स्मार्ट मीटर लगाने आई पावरकॉम की टीम बैरंग लौटी

भदौड़ (सच कहूँ/रमनीक बत्ता)। Bhadaur News: भदौड़ में रविवार को स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब पावरकॉम की टीम कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाने आई तो लोगों ने काउंसलर सुखचरण सिंह पम्मा और पूर्व काउंसलर परमजीत सिंह सेखों की अगुवाई में टीम का विरोध किया। Barnala News

स्थिति की निजाकत को देखते हुए टीम ने बिना काम किए लौटने में अपनी भलाई समझी। लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए पावरकॉम के खिलाफ नारेबाजी की। काउंसलर परमजीत सिंह सेखों, काउंसलर सुखचरण सिंह पम्मा और धन्ना सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। Barnala News

पावरकॉम के कर्मचारी गुरप्रीत सिंह हेयर ने बताया कि विभाग की हिदायतों के आधार पर हम स्मार्ट मीटर लगाने आए थे, लेकिन लोगों के विरोध के कारण फिलहाल हमने काम रोक दिया है और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अगला एक्शन लिया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिन्होंने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें:– Nagar Nigam Chunav: नगर निगम चुनावों की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here