पूर्व विधायक अरुण नारंग से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा: अमनदीप गोल्डी

Abohar News
पूर्व विधायक अरुण नारंग से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा: अमनदीप गोल्डी

निर्दोष लोगों पर करवाए गए झूठे पर्चों का गिन-गिन कर हिसाब लिया जाएगा: नारंग

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक अरुण नारंग (Arun Narang) का स्वागत करने का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में शनिवार को हलका बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने नई अनाज मंडी स्थित दफ्तर में अरुण नारंग का स्वागत किया तथा मुंह मीठा करवा कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। इस अवसर पर जिला प्रधान सुनील सचदेवा सहित सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी अबोहर व बल्लूआना से कार्यकर्ता उपस्थित थे। Abohar News

इस अवसर पर अरुण नारंग ने विधायक गोल्डी मुसाफिर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अबोहर में अब झूठे पर्चों की राजनीति जड़ से खत्म हो चुकी है। इसी के चलते पिछले डेढ़ वर्षो के दौरान आप सरकार में एक भी नाजायज पर्चा नहीं हुआ है। उन्होने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने किसी व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर निर्दोष व्यक्ति पर झूठा मामला दर्ज किया तो वह और अमनदीप मुसाफिर के साथ मिलकर उसे रद्द करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गांव और शहर में एक समान विकास किया जाएगा। Abohar News

नारंग ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में अफसरशाही ने राजनेताओं के ईशारे पर जांच के नाम पर जरूरतमंद लोगों के राशनकार्ड रद्द कर दिए। मैं उन सबको आश्वासन देता हूं कि अक्टूबर माह में दोबारा राशन कार्ड बनाने की स्कीम जारी होगी तथा जिन लोगों के कार्ड काटे गए थे उनको दोबारा लिस्ट में शामिल किया जाएगा। नारंग ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनवाते हुए बताया कि डेढ़ वर्ष में मुख्यमंत्री की कार्यशेली की वजह से पंजाब के लोग खुश है। आम लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी में बढ़ता जा रहा है। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी के साथ जुडकर संगठन को और मजबूत करें। Abohar News

यह भी पढ़ें:–सरकार आई तो तत्काल देंगे महिला आरक्षण : राहुल गांधी