कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Haryana New Bypass: लोक निर्माण विभाग द्वारा गुहला-चीका के लिए 12 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण करवाया जा रहा है। इस पर करीब 58 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस सडक के लिए गांव पीड़ल, बदसूई, कल्लमाजरा, चीका एवं टटियाणा क्षेत्र से जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जिसके लिए 90 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। डीसी अपराजिता ने सोमवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में गुहला-चीका के 12 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और इस कार्य के लिए लंबित जमीन अधिग्रहण के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए।
डीसी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसका काम जल्द पूरा होना चाहिए। डीसी अपराजिता ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। संबंधित अधिकारी इस कार्य में देरी होने के मुख्य बिंदुओं पर आपसी समन्वय बनाकर दूर करें। डीसी अपराजिता ने जिला राजस्व अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाईपास के निर्माण कार्य में तेजी लाएं तथा जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवाएं। जिन गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जाना शेष है, उन गांवों में संबंधित लोगों के साथ समन्वय स्थापित करें। Haryana New Bypass
खेड़ी गुलाम अली से उमेदपुर सड़क निर्माण पर खर्च होने 5.50 करोड़ रुपए
डीसी अपराजिता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे गांव खेड़ी गुलाम अली से उमेदपुर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित होने वाली भूमि के कार्य को जल्द पूरा करें। इस सड़क निर्माण कार्य पर लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।
यह भी पढ़ें:– नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार















