नई दरें 22 सितंबर से हुई लागू
Saras Ghee Cheaper: जयपुर (गुरजंट धालीवाल)। भारत सरकार द्वारा पशुधन क्षेत्र में जीएसटी सुधारों के तहत दूध और दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी दरें कम करने का सीधा लाभ राजस्थान राज्य के उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने सरस ब्रांड के सभी प्रमुख उत्पादों की कीमतों में 3 रुपए से लेकर 600 रुपए तक की कटौती की है। नई दरें आज (22 सितंबर, 2025) से लागू हो गईं हैं। Saras Ghee Price
फेडरेशन की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि सरस ब्रांड के घी, बटर, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, टेट्रापैक दूध, आइसक्रीम आदि उत्पाद अब पहले से सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे। राज्य भर में आरसीडीएफ से संबद्ध सभी जिला दुग्ध उत्पादक संघों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर पर दुग्ध उत्पादों की दरों में जीएसटी की कटौती के अनुरूप कमी कर दुग्ध उपभोक्ताओं को राहत पहुंचायें।
घी, बटर, पनीर और फ्लेवर मिल्क पर 5% से लेकर 7% तक की कटौती
राज्य भर की डेयरियों में उत्पादित सरस के सभी लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में 5% से लेकर 7% तक की कमी की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष आर्थिक राहत मिलेगी।
नयी दरें इस प्रकार होगी: Saras Ghee Price
पनीर (200 ग्राम): ₹77 से घटकर 74 रुपए
पनीर (1 किलो): ₹380 से घटकर 362 रुपए
कोल्ड कॉफी और फ्लेवर मिल्क (200 ml): 40 रुपए से 37 रुपए
घी (15 किलो टिन): 9645 रुपए से 9045 रुपए
घी (5 लीटर टिन): 2925 रुपए से 2740 रुपए
घी (1 लीटर पाउच): 588 रुपए से 551 रुपए
गाय का घी (1 लीटर): 608 रुपए से 570 रुपए
टेबल बटर (100 ग्राम): 60 रुपए से 56 रुपए
टेबल बटर (500 ग्राम): 290 रुपए से 272 रुपए
टेट्रापैक दूध (शक्ति): 74 रुपए से 71रुपए
टेट्रापैक दूध (फिट एन फाइन): 66 रुपए से 64 रुपए
आइसक्रीम: 1 रुपए से लेकर 99 रुपए तक की बचत, वेरिएंट पर निर्भर
“उपभोक्ताओं तक राहत पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी” – श्रुति भारद्वाज
श्रीमती श्रुति भारद्वाज ने बताया कि “भारत सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों का लाभ आमजन तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। आरसीडीएफ से संबद्ध सभी ज़िला दुग्ध संघ इस पर तेजी से काम कर रहे हैं। ज़िला दुग्ध संघों को व्यापक जन-जागरूकता अभियान के लिए भी निर्देशित किया गया है ताकि लोग जान सकें कि उन्हें क्यों और कितना फायदा मिल रहा है।”
उन्होंने बताया की दुग्ध संघों को सरस ब्रांड के सभी उपभोक्ता पैक्स पैट “जीएसटी बचत पैक” अंकित करने के निर्देश भी दिया गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को तुरंत पता चले कि यह उत्पाद उन्हें सस्ती दर पर मिल रहा है। इसी प्रकार संघ स्तर पर 22 सितंबर से 21 अक्टूबर के दौरान GST बचत उत्सव’ भी आयोजित करने के लिए कहा गया है। आरसीडीएफ की यह पहल न केवल उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक राहत देगी, बल्कि सहकारी डेयरी व्यवस्था में पारदर्शिता और भरोसे को भी और मजबूत करेगी। Saras Ghee Price