यूपीआई पर अब मिलेगा पूर्व अनुमोदित क्रेडिट लाइन

मुंबई (एजेंसी)। रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन(Pre-Approved Credit Line) के संचालन की अनुमति दी है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुये यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन के संचालन की अनुमति देकर यूपीआई का दायरा बढ़ाया जाएगा। इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को क्रेडिट तक पहुंच बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें:– बीईओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, स्कूल में नही मिला कोई अध्यापक

उन्होंने कहा कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जायेगी।(Mumbai) उन्होंने कहा कि यूपीआई ने रिटेल भुगतान के परिदृष्य को बदला है और अब तक उसमें कई नये फीचर जोड़े जा चुके हैं। इसीक्रम में यह प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन को जोड़ने की तैयारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।