हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home देश चक्का के बाशि...

    चक्का के बाशिंदों को अब नहीं उठानी पड़ेगी जलभराव की परेशानी, सीवर लाइन दबाने का कार्य शुरू

    Sirsa News
    चक्का के बाशिंदों को अब नहीं उठानी पड़ेगी जलभराव की परेशानी, सीवर लाइन दबाने का कार्य शुरू

    Waterlogging Problem: खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। गांव चक्कां में मुख्य सड़क पर पिछले करीब 10 वर्षों से चली आ रही जलभराव की गंभीर समस्या से अब ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। ग्राम पंचायत द्वारा बुधवार को करीब 14 एकड़ लंबी सीवर लाइन दबाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि चक्कां गांव की यह सड़क केहरवाला, घोड़ांवाली, भुन्ना, खारियां सहित सिरसा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। बरसात के दौरान इस सड़क पर करीब आधा किलोमीटर तक डेढ़ फीट गंदा पानी भर जाता था, जो डेढ़ महीने तक जमा रहता था। इससे दुर्गंध, मच्छरों की समस्या और संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता था। Sirsa News

    सीवर लाइन दबाने के कार्य का शुभारंभ

    ग्रामीणों ने इस समस्या को कई बार पूर्व सरपंच महेंद्र नारायण जयपुरिया, वर्तमान सरपंच अमर सिंह छापोला, ग्राम सभा, पंचायती राज विभाग और जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया था, लेकिन समाधान नहीं हो पाया था। बुधवार को सरपंच अमर सिंह छापोला ने वार्ड पंच सूरजपाल, पंच प्रतिनिधि धर्मपाल शर्मा, सोनू जालंधर, चंद्रभान गुरिया, सुनील करड़वाल, महेंद्र सिंह, समाजसेवी रामप्रताप, राजेश, संदीप और शंकर लाल की मौजूदगी में सीवर लाइन दबाने के कार्य का शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर गंदा पानी भर जाता था, जिससे आसपास के मोहल्लों में दुर्गंध फैलती थी और राहगीरों को भारी परेशानी होती थी। लंबे समय तक पानी जमा रहने से कई बार लोग चोटिल हुए हैं और यह विवाद का कारण भी बन चुका है।

    सीवर लाइन का कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने सरपंच से आग्रह किया है कि निर्माण कार्य सही लेवल पर और उचित निकासी व्यवस्था के साथ पूरा किया जाए, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके। इस अवसर पर सरपंचअमर सिंह छापोला ने बताया कि यह समस्या केवल एक मोहल्ले की नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए परेशानी का कारण थी। समाधान के लिए सीवर लाइन दबाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो मैहना खेड़ा रोड के पास से शुरू होकर केहरवाला बस स्टैंड के समीप बरसाती जोहड़ तक जाएगी। सीवर लाइन की कुल लंबाई करीब 14 एकड़ है। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद मोहल्लेवासियों सहित आसपास के गांवों के लोगों को जलभराव से स्थायी राहत मिलेगी। Sirsa News