कर्नल पब्लिक स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

Jakhal
Jakhal कर्नल पब्लिक स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

जाखल (तरसेम सिंह)। मंगलवार 13 मई 2025 को सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों में कर्नल पब्लिक स्कूल, चूड़ल कलां का प्रदर्शन शानदार रहा। कर्नल पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा के 103 और 10वीं कक्षा के 58 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से अधिकतर विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
12वीं कक्षा के छात्रों में नीयति ने विज्ञान संकाय में 92% अंक प्राप्त किए, हरमन कौर ने कॉमर्स संकाय में 86% अंक हासिल किए, जबकि कला संकाय में महिकदीप कौर ने 86% अंक प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाया। संगीत विषय में भी 10 से अधिक विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 12वीं कक्षा का परिणाम 90% से अधिक रहा।
इसी तरह 10वीं कक्षा के छात्रों में सिमरन कौर ने 90%, जस्सी कौर ने 82% हर्षदीप सिंह ने 81% और सुभदीप सिंह ने 80% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम गर्व से ऊँचा किया। स्कूल के डायरेक्टर कर्नल (सेवानिवृत्त) ओ. पी. राठी और प्रिंसिपल संजीव डबराल ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस उपलब्धि की बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।