कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: राजस्व टीम ने गांव झाड़खेड़ी में पहुंचकर द न्यू हाइट्स एकेडमी के कृषि भूमि से सम्बन्धी विवाद का निस्तारण कराया। टीम ने भूमि के उपयोग में अड़चन पैदा करने वालों को सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है। Kairana News
मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गांव झाड़खेड़ी में पहुंची। जहां पर टीम ने कैराना मार्ग पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी की कृषि भूमि सम्बन्धी विवाद के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात, टीम ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में विवाद का निस्तारण कराया। टीम ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा उन्हें भूमि के पूर्ण उपयोग के अधिकार को सही बताया। टीम ने अपनी मौजूदगी में कृषि भूमि की जुताई कराई। साथ ही, अड़चन पैदा करने वाले लोगो को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर, तीतरवाडा चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, टीम में शामिल लेखपाल लवकेश तंवर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव झाड़खेड़ी में पहुंचकर भूमि के जुताई सम्बन्धी विवाद का निपटारा कराया गया है। बताया गया है कि विद्यालय प्रबंधन ने गांव झाड़खेड़ी निवासी व्यक्ति से कृषि भूमि खरीदी थी, जिसे लेकर विक्रेता के परिवार के लोग आपत्ति जता रहे थे। विगत 30 मई व 15 अगस्त को कुछ लोगो ने विद्यालय के प्रबंधनकर्ता नौशाद अली व शहजाद सिद्दीकी के साथ में मारपीट की थी, जिसमें उन्हें गम्भीर चोट पहुंची थी। पुलिस के द्वारा दोनों घायलों का मेडिकल कराया गया था। Kairana News















