भट्टू कलां (सच कहूँ/मनोज सोनी)। Bhattu Kalan News: गाँव की शहनाइयों की मधुर धुनों के बीच मंजीत महंत के घर उनकी सुपुत्री की शादी के अवसर पर भात भरने की रस्म सामाजिक एकता और भाईचारे की मिसाल बन गई। इस पावन अवसर पर सहारा ‘एक उम्मीद’ संस्था, खुशी नई उम्मीद संस्था तथा सरपंच भट्टू मंडी ने मिलकर रस्म को भव्य रूप से सम्पन्न कराया।संस्थाओं ने न सिर्फ आर्थिक बल्कि सामाजिक रूप से भी परिवार का पूर्ण सहयोग किया और यह संदेश दिया कि जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी पूरे समाज की जिम्मेदारी होती है। Bhattu Kalan News
कार्यक्रम में सहारा ‘एक उम्मीद’ संस्था के चेयरमैन मोहर सिंह कसवां ने कहा, ‘ऐसी खुशियों में सहयोग करना हमारे लिए सम्मान की बात है। जब समाज मिलकर चलता है तो खुशियां और जिम्मेदारियां अपने आप साझा हो जाती हैं।’ भात की रस्म के दौरान पूरे वातावरण में सेवा, स्नेह और एकता की झलक साफ दिखाई दी। क्षेत्र के गणमान्य लोग, समाजसेवी और स्वयंसेवक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंजीत महंत के परिवार ने सभी सहयोगी संस्थाओं और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह विवाह समारोह यादगार बन गया। Bhattu Kalan News
यह भी पढ़ें:– लाल किला बम विस्फोट में जांच एजेंसियों ने किया बड़ा दावा, सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान















