खेत में बना रास्ता किया अवरूद्ध, विरोध करने पर मारपीट

Hanumangarh News
खेत में बना रास्ता किया अवरूद्ध, विरोध करने पर मारपीट

जान से मारने की दी धमकी, दो महिलाओं सहित आठ जने नामजद

हनुमानगढ़। कृषि भूमि में आवागमन के लिए चले आ रहे रास्ते को जबरन अवरूद्ध करने, विरोध करने पर किसान के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में दो महिलाओं सहित आठ जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रोहिताश (25) पुत्र जगदीश जाट निवासी वार्ड 11, भाम्भूवाली ढाणी ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके पिता के नाम से चक 16 जेआरके में 15 बीघा कृषि भूमि है। Hanumangarh News

उक्त कृषि भूमि में आवागमन के लिए रास्ता बना हुआ है। लेकिन चक के किसान रामरतन पुत्र चन्दूराम, कमला पत्नी रामरतन, घनश्याम पुत्र रामरतन, साजनराम पुत्र कुम्भाराम, रायसिंह पुत्र कुम्भाराम, विनोद पुत्र श्योलाल, विमला पत्नी श्योलाल, अमन पुत्र रायसिंह उक्त रास्ते को जबरदस्ती बंद कर व फसल काश्त कर उसका आवागमन बाधित कर देते हैं। उसने पूर्व में दो बार तहसीलदार को वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर रास्ता खुलवाने का निवेदन किया। तहसीलदार की ओर से मौके पर जाकर पटवारी व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की मौजूदगी में रास्ता खुलवाया जा चुका है लेकिन यह किसान उक्त रास्ता को पुन: जबरदस्ती बंद कर देते हैं।

3 अप्रैल को तहसीलदार की ओर से उक्त रास्ता को खुलवाया गया था

3 अप्रैल को तहसीलदार की ओर से उक्त रास्ता को खुलवाया गया था लेकिन लगभग 10 दिन बाद इन किसानों ने रास्ते को पुन: बन्द कर दिया। इसकी शिकायत उसने व चक के अन्य किसानों की ओर से तहसीलदार व उपखण्ड मजिस्ट्रेट को की गई। इसकी जानकारी उक्त किसानों को होने पर उन्होंने रास्ता खोल दिया। वह 11 मई को सुबह अपने खेत गया तो रामरतन, कमला, घनश्याम, साजनराम, रायसिंह, विनोद, विमला व अमन ट्रैक्टर से हल चलाकर रास्ते की भूमि पर काश्त कर रहे थे। उसने चक के अन्य किसानों सतपाल, इन्द्रसैन, जगदीश को इसकी सूचना दी। तब उक्त लोग भी मौके पर आ गए।

उन्होंने रास्ते की भूमि में काश्त करने व आवागमन बाधित करने से मना किया तो रामरतन वगैरा ने गालियां निकाली तथा कहा कि यह हमारी जमीन है। इसमें से तुम्हें आवागमन नहीं करने देंगे। हमारी जमीन में पैर रखा तो जान से मार देंगे। यह कहते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। चक के अन्य किसान सतपाल आदि ने बीच-बचाव कर उसे इन लोगों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Hanumangarh: हथियारों से लैस होकर घुसे ढाणी में घुसे, तोड़फोड़ कर चुराई निर्माण सामग्री