2027 World Cup: शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी पर क्रिकेट जगत में बवाल, रोहित और कोहली की भूमिका पर छिड़ी चर्चा

Indian Team News

2027 World Cup: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए, बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत की एकदिवसीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब टीम में अब भी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ एवं अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। इस फैसले के बाद से ही क्रिकेट जगत में विचार-विमर्श और बहस का दौर शुरू हो गया है। Indian Team News

गिल को यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दी गई है, जहां भारतीय टीम को एक चुनौतीपूर्ण श्रृंखला का सामना करना है। 26 वर्षीय गिल अब तक सीमित अवसरों में नेतृत्व कर चुके हैं, और यह माना जा रहा है कि बोर्ड उन्हें वनडे विश्व कप 2027 के लिए बतौर कप्तान तैयार करना चाहता है।

गिल को यह जिम्मेदारी सौंपना जल्दबाज़ी

कई पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञों का मानना है कि अभी गिल को यह जिम्मेदारी सौंपना जल्दबाज़ी हो सकती है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चिंता जताई है कि एक के बाद एक बड़ी भूमिकाएं गिल पर डालना कहीं उन पर दबाव न बना दे। वहीं सबा करीम जैसे विशेषज्ञों ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने पर सवाल खड़े किए हैं।

वहीं पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने टीम चयन पर ही प्रश्न उठाए हैं। उनका कहना है कि लंबे समय तक मैदान से दूर रहे खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस का मूल्यांकन करना कठिन है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि रोहित और कोहली के रिकॉर्ड्स को देखते हुए उन्हें नजरअंदाज करना भी आसान नहीं है। Indian Team News

कोहली-रोहित का युग समाप्ति की ओर?

रोहित शर्मा, जो अब तक तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं, ने वनडे में 11,000 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 14,000 से अधिक रन और 50 से अधिक शतक जड़ चुके हैं। आंकड़ों के लिहाज से दोनों ही खिलाड़ी अब भी विश्व स्तरीय हैं, लेकिन उम्र और भविष्य की योजना को देखते हुए उनकी भूमिका अब अनिश्चित हो गई है।

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने यह स्पष्ट किया है कि बोर्ड की योजना गिल को लंबे समय के लिए तैयार करने की है। उनका यह भी कहना है कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान नियुक्त करना व्यावहारिक नहीं है, और बोर्ड का ध्यान फिलहाल टी20 विश्व कप की तैयारियों पर भी है।

सेलेक्टर्स और रोहित शर्मा के बीच मतभेद | Indian Team News

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलेक्टर्स और रोहित शर्मा के बीच मतभेद सामने आए थे। कहा गया कि रोहित टीम में अपनी सोच थोप रहे थे और इस पर कोच गौतम गंभीर ने चुपचाप निगरानी रखी। बाद में भारत को कुछ अहम मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिससे स्थिति और स्पष्ट हो गई। इसके पश्चात रोहित ने टेस्ट कप्तानी से हटने का निर्णय लिया और बाद में टेस्ट व टी20 क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया।

अब, रोहित और कोहली केवल एकदिवसीय क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन आगामी विश्व कप के मद्देनज़र फिटनेस और उम्र जैसे मानकों के आधार पर चयन किया जाएगा। इससे दोनों खिलाड़ियों की भविष्य की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लग गया है।

विश्व कप से पूर्व एकदिवसीय क्रिकेट से भी विदाई!

यद्यपि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर रोहित और कोहली को वनडे टीम से बाहर नहीं किया है, किंतु संकेत स्पष्ट हैं कि यह पीढ़ी परिवर्तन का दौर है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी अगले विश्व कप से पूर्व एकदिवसीय क्रिकेट से भी विदाई ले सकते हैं।

इस परिस्थिति में शुभमन गिल के पास अब एक बड़ी चुनौती है—विरासत को आगे बढ़ाना और भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना। गिल के लिए यह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की दिशा तय करने का अवसर भी है। Indian Team News