मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Roof Collapsed News: पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बारिश ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं जब देर रात एक पुराने मकान की छत गिरने से 18 वर्षीय युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। Mirapur News
घटना मीरापुर के खतौली रोड स्थित सब्जी मंडी के पीछे की है, जहाँ सोमवार देर रात एक पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई। मकान के भीतर सो रहा युवक जीशान पुत्र भूरा निवासी कोल्ड स्टोर के सामने, खतौली रोड, मीरापुर मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों को मंगलवार सुबह इस दुर्घटना की जानकारी मिली। शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और मलबा हटाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद जीशान को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जीशान के परिजनों ने बताया कि उनका परिवार खतौली रोड पर कोल्ड स्टोर के सामने रहता है, जबकि मंडी के पीछे स्थित पुराना मकान भी उन्हीं का है। Mirapur News
जीशान अक्सर रात में सोने के लिए पुराने मकान में चला जाता था और वहीं अकेले ही रहता था। सोमवार रात भी वह वहीं सोने गया था, लेकिन यह रात उसके जीवन की अंतिम रात साबित हुई। परिजनों के अनुसार जीशान परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और वही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी आकस्मिक मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। माता-पिता और छोटे भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता देने की अपील की है। देर शाम मृतक के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– मंगलपुर में तहसील प्रशासन करा रहा पक्के नाले का निर्माण