हिसार में बारिश से गिरी मकान की छत

गांव सिवानी बोलान में पति-पत्नी और बच्चे मलबे में दबे

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव सिवानी बोलान में शनिवार सुबह बारिश के कारण एक मकान की छत अचानक गिर गई। घर में बैठे दंपति सहित 3 बच्चे घायल हो गए। घायलों को अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। गनीमत रही की किसी प्रकार की जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। वहीं सूचना मिलने पर मंत्री अनूप धानक ने घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। मकान मालिक शीला ने बताया कि वह काफी समय से गांव में बने इस कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रह रही थी दो-तीन दिनों से हल्की बारिश हो रही थी। जिसके कारण छत पूरी तरह से गीली हो चुकी थी। शनिवार सुबह जब पूरा परिवार के साथ में अपने घर के कमरे में मौजूद था कि अचानक छत गिर गई, जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और मलबा हटाकर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं उकलाना के विधायक व मंत्री अनूप धानक घायलों से मिलने अग्रोहा मेडिकल पहुंचे और आश्वासन दिया कि परिवार की हर प्रकार की आर्थिक सहायता की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– परेशानी। बे-मौसमी बरसात के कारण दर्जनों गांवों के किसानों की फसलें बर्बाद

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।