तेज बारिश से गिरी छत, मानवता की मिसाल बनीं डीएसपी मनदीप कौर ने दिया एक माह का वेतन

Nabha News
Nabha News: गांव भोजोमाजरी में गरीब बुजुर्ग दंपति के घर की गिरी छत का निरीक्षण करतीं डीएसपी मनदीप कौर।

नाभा के गांव भोजोमाजरी में बुजुर्ग दंपति के घर की छत ढही, मुश्किल से बची जान

  • पंजाब पुलिस और सामाजिक संस्थाओं से मदद दिलाने का भरोसा

नाभा (सच कहूँ/तरुण कुमार शर्मा)। Nabha News: नाभा के गांव भोजोमाजरी में बीते दिन तेज बारिश के कारण एक गरीब बुजुर्ग दंपति के घर की छत गिर गई। हादसे के वक्त समशेर सिंह घर के अंदर आराम कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी जरनैल कौर घरेलू कार्यों के लिए बाहर गई हुई थीं। अचानक छत गिरने से समशेर सिंह मलबे में दब गए, जिन्हें आसपास के नौजवानों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। जरनैल कौर ने बताया कि जैसे ही वह कमरे से बाहर आईं, छत गिर गई और उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। दंपति ने बताया कि वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और दोबारा छत बनवाना उनके लिए असंभव है। Nabha News

घटना की जानकारी मिलते ही नाभा की महिला डीएसपी मनदीप कौर मौके पर पहुंचीं और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने घोषणा की कि वे इस बुजुर्ग दंपति की सहायता के लिए अपना एक माह का वेतन देंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि थानों के सभी पुलिस कर्मचारी भी अपने-अपने स्तर पर मदद करेंगे, ताकि इस परिवार को फिर से सिर पर छत मिल सके। डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि वे अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस परिवार की मदद करवाने की अपील करेंगी।

बुजुर्ग दंपति ने जताया प्रशासन का आभार समशेर सिंह और जरनैल कौर ने डीएसपी मनदीप कौर की सहायता के ऐलान पर उनका धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे दयालु अधिकारी, जो दूसरों के दर्द को समझते हैं, वास्तव में मानवता का सच्चा उदाहरण हैं। डीएसपी की संवेदनशीलता और तत्परता ने न केवल इस परिवार को राहत दी, बल्कि समाज को सेवा और सहानुभूति का संदेश भी दिया। Nabha News

यह भी पढ़ें:– उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने यमुना नदी के भूमि कटाव को लेकर अधिकारियों के साथ गांवो का दौरा किया