कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कण्डेला गांव में विधवा के मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। इस दौरान महिला के पौते-नाती छत के मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पीड़िता ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त छत का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। Kairana News
ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी महिला संतरा देवी के पति पीतम की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वह अपने विवाहित पुत्र राजबीर व उसके परिवार के साथ में छोटे से कच्चे मकान में रहकर जीवन व्यतीत कर रही है। संतरा देवी की विवाहित पुत्रियां व उनके बच्चे भी घर पर आए हुए है। मंगलवार को वह अपने पौत्र-पौत्रियों व नातियों के साथ में कमरे के अंदर चारपाई पर बैठी थी। इसी दौरान प्रातः करीब नौ बजे क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते उसके मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। कमरे के अंदर बैठी महिला व पौते-नाती छत के मलबे में दबने से बाल-बाल बच गए।
पीड़ित महिला संतरा देवी का कहना है कि उसके मकान की छत कच्ची है। छत पर पड़ी मिट्टी ने बरसात के पानी को सोख लिया। मिट्टी का वजन बढ़ने से लकड़ी की कड़ी टूट गई और छत भरभराकर नीचे आ गिरी। पीड़िता ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं, तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान का कहना है कि राजस्व टीम को मौके पर भेजकर क्षतिग्रस्त छत के नुकसान का आकलन कराया जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कल्पना स्कूल की खो- खो टीम ने सीबीएसई क्लस्टर मे रजत पदक पर किया कब्जा