इंदौर: रामनवमी पर एक धार्मिक स्थल पर बड़ा हादसा, श्रद्धालु फसे, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

इंदौर में एक धार्मिक स्थल क्षेत्र में हादसा, श्रद्धालु फसे

इंदौर/भोपाल (एजेंसी)। इंदौर में आज एक धार्मिक स्थल परिसर में पुरानी बावड़ी की छत धसकने से अनेक श्रद्धालु फस गए। (Indore) उन्हें निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन को श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए हैं।

कैसे हुआ हादसा

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्थानीय पटेल नगर स्थित एक मंदिर परिसर में पुरानी बावड़ी के ऊपर बनी छत धसक गयी। इस वजह से मंदिर परिसर में आए श्रद्धालु फस गए। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। (Bhopal) सूचना मिलते ही संभागायुक्त और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। घायलों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था भी की गयी है।

इस बीच मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर चर्चा की और राहत एवं बचाव कार्य और तेज करने के लिए कहा। (Ram Navami) मुख्यमंत्री कार्यालय इंदौर जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में है। कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन कुछ लोग अब भी फसे हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।