Rupee slips again: रुपया में ऐतिहासिक गिरावट, अब तक के सबसे निचले स्तर पर

Rupee slips again
Rupee slips again: रुपया में ऐतिहासिक गिरावट, अब तक के सबसे निचले स्तर पर

Rupee slips again: मुंबई। अंतरबैंकिंग बाजार में रुपया सोमवार को और टूटता हुआ नये निचले स्तर तक लुढ़क गया। जानकारी के मुताबिक, रुपया आज 3.50 पैसे टूटकर 90.53 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और लुढ़कता हुआ 90.6550 रुपये प्रति डॉलर से ऐतिहासिक निचले स्तर तक कमजोर हुआ। खबर लिखे जाने तक यह 14 पैसे नीचे 90.6350 रुपये प्रति डॉलर पर था। पिछले कुछ दिनों से रुपया लगातार नीचे की ओर गिरता जा रहा है। गत शुक्रवार को यह 90.56 रुपये प्रति डॉलर तक टूटने के बाद 90.4950 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।