कोर्ट के आदेश पर कैराना पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत की विस्फोटक अधिनियम के पांच अभियोगों से सम्बन्धित सामग्री के विनिष्टीकरण की कार्यवाही
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत दीपावली से पूर्व अवैध पटाखा फैक्ट्रियों से जब्त की गई पांच मुकदमों से सम्बंधित विस्फोटक सामग्री को कोर्ट के आदेश पर यमुना नदी पर ले जाकर नष्ट कर दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना के आदेशानुसार इसी वर्ष दीपावली से पूर्व अवैध पटाखा फैक्ट्रियों से बरामद की गई पांच मुकदमों से सम्बंधित विस्फोटक सामग्री को नष्ट करने हेतु टीम का गठन किया गया। बुधवार को इसी क्रम में एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार गठित की गई टीम की उपस्थिति में जब्त की गई विस्फोटक सामग्री को कोतवाली के मालखाने से निकालकर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर यमुना नदी पर ले जाया गया। जहां पर विस्फोटक सामग्री को जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे में दबाकर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। Kairana News
विस्फोटक सामग्री के विनष्टीकरण की कार्यवाही की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई गई। टीम में सीओ कैराना हेमन्त कुमार, तहसीलदार अर्जुन चौहान, अभियोजन अधिकारी उतेश जौहरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, बीडीडीएस टीम सहारनपुर से कांस्टेबल शशिकान्त, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना कार्यालय के लिपिक अवनीश कुमार तथा हेड मोहर्रिर संजीत सिंह शामिल रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सफाईकर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भी लिया धरने में हिस्सा















