Bihar Road Accident: मधेपुरा। बिहार में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की तड़के मधेपुरा जिले में घने कोहरे और तेज गति के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-106 पर हाइवा और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। Bihar Accident News
यह दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग कार्यालय के पास हुई। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय चार युवक कार से मधेपुरा से बाहर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने नियंत्रण खोते हुए कार को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन हाइवा के नीचे फंस गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतक सभी मधेपुरा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह दुर्घटना हुई। Bihar Accident News















