बहनों ने सेहरा सजाकर जगराज सिंह राज को दी अंतिम विदाई

Ludhiana News
गांव नत्थोवाल में अंतिम संस्कार से पहले जगराज सिंह राज के सिर सेहरा सजाती उसकी बहनें। 

कनाडा में गांव नत्थोवाल के जगराज को मारी थी गोली | Ludhiana News

रायकोट/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। कनाडा (Canada) में दो अज्ञज्ञत नकाबपोश युवकों द्वारा फायरिंग कर मौत के घाट उतारे गए जगराज सिंह राज का सोमवार को उसके पेतृत्व गांव नत्थोवाल में बेहद्द गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले उसकी बहनों ने सेहरा सजाकर राज को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।मिली जानकारी के अनुसार जगराज सिंह राज का पार्थिव शरीर ज्यों ही रविवार को जिला लुधियाना के गांव नत्थोवाल पहुंचा तो परिजनों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। Ludhiana News

खासकर परिजनों में माता- पिता व बहनों का बुरा हाल था। उल्लेखनीय है कि जगराज सिंह राज तीन महीने पहले ही अपने व अपने परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गया था। जहां वह मिसीसागा शहर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। इस दौरान 16 नवम्बर को दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने जगराज सिंह राज की गोली मार हत्या कर दी, जिसका पार्थिव शरीर रविवार को कनाडा से लुधियाना के गांव नत्थोवाल पहुंचा। जहां बेहद्द नरम स्वभाव के मालिक जगराज सिंह राज के पार्थिव शरीर को देखकर सभी की आंखें नम हो गई। Ludhiana News

राज के परिजन जसबीर सिंह नत्थोवाल ने बताया कि जगराज सिंह के पार्थिव शरीर को भारत लाने में प्रवासी भारतियों ने इन्सानियत का फर्ज निभाते पूरा सहयोग दिया। उन्होंने रोष जताया कि राज के पार्थिव शरीर को भारत लाने में भारत सराकार व किसी भी राजनेता ने मदद तो क्या करनी थी, लेकिन उन्होंने पूछा तक नहीं। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– अब सड़कों पर 24 घंटे घूमेंगे पुलिसिया बाइक