शहर में झुगी झोपड़ियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा तैनात

Rohtak News
Rohtak News: जिला प्रशासन द्वारा हटाई गई झुगी झोपड़ियां

नई अनाज मंडी में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेगे शिरकत

  • वाहन पार्किग के लिए जगह बनाने को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की कारवाई

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: जिला प्रशास ने नई अनाज मंडी में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके तहत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नई अनाज मंडी के सामने सडक पर बनी झुगी झोपडियो को हटवा दिया। इस दौरान झुगी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने जमकर विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस मौके पर मौजूद होने के चलते प्रशासन ने अपनी कारवाई जारी रखी। Rohtak News

बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा जिस जगह से झुगी झोपडियां हटाई गई है, वहां 17 सितंबर के समारोह को देखते हुए पार्किग की व्यवस्था की जाएगी। इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई दिगज नेता शिरक्त करेगे। दरअसल पिछले काफी सालो से पुराने शुगर मिल की जगह पर कुडा बिधने वाले वाहरी लोगों ने झुगी झोपडी डालकर वहां पर अपना रहन बसेरा बना लिया है। इतना ही नहीं इन लोगों ने अपने सरकारी दस्तावेज भी तैयार करवा लिए है। समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया, लेकिन उसका असर थोड़े दिन तक रहा और फिर से लोगों ने दोबारा से झुगी झोपड़ी डालकर अपना रैन बसेरा बना लिया।

झुगी झोपडी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह पिछले 15-16 सालों से यहां रह रहे है और अब प्रशासन ने उनकी झुगी झोपडियां हटाकर उन्हें बेसहारा कर दिया है। खुले आसमान के नीचे वह अपने परिवार के साथ जीवन व्यापन करने पर मजबूर है। शनिवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत करीब एक हजार से अधिक झुगी झोपडि?ों को वहां से हटाया गया। एचएसवीपी के अधिकारी ने बताया कि अनाज मंडी के सामने झुगियों में अवैध रूप से लोग रह रहे है। इस जमीन पर कई प्रोजेक्ट बनने है, जिनमें दिक्कत आ रही थी। वहीं आसपास के कालोनी के लोगों की भी शिकायते मिल रही थी। इसी के चलते झुगी झोपडी हटाने की कारवाई की गई है। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरांपुर में हिन्दी दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन